Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा युवक को तलाश कर उसके परिवार की लौटाई मुस्कान

कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत एफ0आई0आर0 नं0 -29/2022 धारा 365 भा0द0वि0 में  गुमशुदा मोहित कोरंगा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा टीम गठित  की गयी ।

सकुशल सुपर्द किया गया

पुलिस टीम के  अथक प्रयास से  गुमशुदा मोहित कोरंगा को नोयडा उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया।  दिनांक 02/04/2022 को गुमशुदा मोहित कोरंगा को उसके पिता लक्ष्मण सिंह कोरंगा निवासी-कपकोट बागेश्वर को  सकुशल सुपर्द किया गया ।गुमशुदा के पिता द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।

पुलिस टीम –

1. म0उ0नि0 नेहा राणा चौकी प्रभारी बेस कोतवाली-अलमोड़ा ।
2. कानि0 बलराम सिंह

Exit mobile version