अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में देवेंद्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच कार्मिकों, राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों को भली-भांति चेकिंग फ्रिस्किंग कर एंट्री पास चेक करके प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
अलर्ट मोड पर पुलिस
एसएसपी द्वारा मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। पुलिस बल अलर्ट मोड पर है।