अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व भयमुक्त सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद पुलिस द्वारा अवैध नगदी,अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु जनपद के थाना क्षेत्रों व प्रवेश मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग के साथ-साथ जनपद के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
आपराधिक, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है,सभी सोशल मीडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग की जा रही है।