Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने स्कूलों/कॉलेजों में चलाया जागरूकता अभियान, दी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक -24 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कूल/ कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं व समाज के विभिन्न वर्गों की बालिकाओं को अपराधों एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

किया गया जागरूक

इस क्रम में दिनांक- 24 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कूल/कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अध्ययनरत छात्राओं को बाल  अपराध (यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम आदि) के संबंध  में विस्तृत जानकारी देकर उनके अधिकारों के विषय में जागरूक किया गया।

इन नंबरों की दी जानकारी
   
पुलिस द्वारा बालिकाओं में सुरक्षा की भावना एवं आत्मविश्वास जागृत कर स्वयं के साथ घटित आपराधिक घटनाओं का विरोध करने एवं उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त फोन एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म* पर किसी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताकर सुरक्षा के प्रति सजग किया गया। इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस एप में उपलब्ध विशेष सुरक्षा फीचर गौरा शक्ति की उपयोगिता के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया और हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090 व स्थानीय थाना/चौकी के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

Exit mobile version