Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 45 बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

45 व्यक्तियों का किया सत्यापन

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक-12.02.2024 को थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनौला व पुलिस टीमों द्वारा चौकी मोरनौला व जैंती क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बाहरी प्रदेशों से कार्यरत/निवारसत 45 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

दी सख्त हिदायत
     
सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम‌ द्वारा स्थानीय लोगों/ठेकेदारों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार/मजदूर रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार/मजदूर रखने पर मकान मालिक/ठेकेदार के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी।

Exit mobile version