Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: क्रिकेट टूर्नामेंट में आये युवाओं को पुलिस ने किया जागरूक


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक- 13/01/2024 को ग्राम पैसिया में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी नवयुवकों को थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद द्वारा नशे के दुष्प्रभावो से जागरूक कर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया।

साइबर अपराधों की दी जानकारी
         
वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि गांव-देहात के लोग जागरूकता के अभाव में साइबर ठगी के शिकार बन जाते है जागरूक रहकर इनसे बचा जा सकता है, बचाव के उपाय बताकर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने हेतु सचेत किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों व एमवी एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने और नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की उचित हिदायत दी गई।
    
इन नंबरों की दी जानकारी

पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु बताया गया।

Exit mobile version