Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस प्रेक्षक विधानसभा चुनाव, जिलाधिकारी व एसएसपी अल्मोड़ा ने चुनाव में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश, जाने

    
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बूथ ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों/अन्य सुरक्षा बलों की आज दिनांक 11.02.2022 को श्री राजेन्द्र कुमार भील पुलिस प्रेक्षक विधान सभा निर्वाचन, सुश्री वंदना सिंह जिलाधिकारी अल्मोड़ा व डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ब्रीफिंग ली गयी।

जवान तैनात-

मतदान के दौरान शांति व्यवस्था एवं बूथों में सुरक्षा हेतु 05 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के 360 जवान तथा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें  एएसपी 01, पुलिस उपाधीक्षक 06, 14 निरीक्षक, 60 उप निरीक्षक सहित कुल 700 अधि0/कर्म0 गण तैनात रहेंगे । इसके अतिरिक्त 95 वन दरोगा तथा आरक्षी, 1700 होमगार्ड, 199 पीआरडी सहित कुल 3054 सुरक्षाकर्मी भी तैनात है ।

दिए दिशा निर्देश-

ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण मतदान को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा निम्न निर्देश दिये गये।
◆ हमारी प्राथमिकता स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है बूथ पर सुरक्षा हेतु नियुक्त समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें एवं अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मो0न0 अवश्य रखें।
◆ सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेगें।
◆ ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे ।
◆ मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे ।
◆ मतदान के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय तथा टीका टिप्पणी जाहिर नहीं करेंगे।
◆ मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी मतदाता को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे ।
◆ बूथ पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे जिससे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके ।
◆ चुनाव लोकतंत्र की महान परम्परा है अतः इसे सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अत्यधिक सतर्कता बरते तथा दृढ़ संकल्प होकर अपने विवेक से हर परिस्थिति का मुकाबला करें ।
◆ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना पुलिस के लिए गौरव का पल एवं महान सफलता है, इसमे कोई चूक न रहे ।

Exit mobile version