Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मानसिक रूप से अस्वस्थ गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस ने मुरादाबाद से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

भुवन चंद्र पांडेय पुत्र भैरव दत्त पांडेय निवासी ग्राम भैल्ट गांव थाना चौखुटिया द्वारा 28 सितंबर 2021 को अपने भाई गणेश चंद्र के 21 सितंबर 2021 से घर से लापता होने और नही मिलने के संबंध में थाना चौखुटिया में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।उनके द्वारा बताया गया की उनका भाई गणेश चंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा थानाध्यक्ष चौखुटिया को त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

परिजनों को किया सुपुर्द

थानाध्यक्ष चौखुटिया उ0नि0 दिनेश नाथ महंत द्वारा गुमशुदा की बरामदगी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था। उ0नि0 सुनील धानिक चौकी प्रभारी मासी द्वारा सर्विलांस व मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से गुमशुदा को 1 अक्टूबर 2021 को ग्राम महेशपुर खेम,थाना भगतपुर,जिला मुरादाबाद उ0प्र0 से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम
उ0नि0 श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष चौखुटिया,उ0नि0 सुनील धानिक,का0 महेश पंचपाल, का0 मोहन बोरा साईबर सैल

Exit mobile version