आज दिनांक 16.01.2022 को थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चैंकिग अभियान के दौरान यातायत नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहनों का चालान किया गया।
वैध कागजात न दिखाने पर ट्रैक्टर सीज
इसके अतिरिक्त अवैध खनन सामग्री (पत्थर) से परिवहन करते हुए बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉली जिसे चालक भवान सिंह बिष्ट पुत्र श्री बिशन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम चिनौनी मासी थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा चला रहा था, चालक द्वारा मौके पर ट्रैक्टर में भरे पत्थरों के वैध कागजात न दिखाने पर ट्रैक्टर सीज किया गया है।