अल्मोड़ा: पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ, दी विभिन्न विषयों पर जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है।

पुलिस का जागरूकता अभियान

इसी क्रम में दिनांक 23.09.2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी के नेतृत्व में छौलछीना पुलिस की महिला उपनिरीक्षक पूनम रावत व पुलिस बल द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज बाडेछीना में साईबर अपराध, नशे से बचने एवं नशा मुक्त अभियान के तहत जानकारी देकर जागरुकता अभियान चलाया गया। छात्रों व स्कूल स्टॉफ को वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नहीं देने और किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया।