Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस ने नेत्रहीन बीमार बुजुर्ग दम्पत्ति को उपचार के लिए पंहुचाया अस्पताल, भविष्य में भी सेवा,सुरक्षा का दिया भरोसा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीनियर सिटीजन एवं एकल बुजुर्गों का समय-समय पर कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करने और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये है।

पुलिस ने बीमार दम्पति को उपचार हेतु पंहुचाया हास्पिटल

थाना धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी नेत्रहीन बुजुर्ग दम्पति संतराम व उनकी पत्नी का समय-समय पर कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करने के साथ- साथ उनको जीवन निर्वाह समाग्री राशन इत्यादि भी उपलब्ध कराई जाती है। दिनांक- 11.02.2024 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि संतराम व उनकी पत्नी का स्वास्थ खराब चल रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा बीमार दम्पति को उपचार हेतु हास्पिटल लाने के लिए थाने से कर्मचारियों को उनके निवास स्थान पर भेजा गया।

पुलिस को दिया आर्शीवाद

पुलिस टीम द्वारा बीमार बुजुर्ग दम्पत्ति को सरकारी हास्पिटल धौलछीना लाकर उपचार व दवाईया दिलाई गयी और ईलाज के उपरांत सकुशल उनके निवास स्थान पर छोड़ा गया। वृद्ध दम्पत्ति दृष्टि बाधित है इसलिये उनके स्वस्थ होने तक थाना धौलछीना पुलिस प्रत्येक दिन सुबह और सायं उनके घर पर जाकर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार उनको दवाई देगी। धौलछीना पुलिस द्वारा दृष्टि बाधित वृद्ध दम्पत्ति को आश्वासन दिया गया कि स्वयं को अकेला न समझे, थाना धौलछीना पुलिस हर मुश्किल की घड़ी में आपकी सेवा के लिए मौजूद रहेगी तथा आपकी कुशलता लेती रहेगी। दृष्टिबाधित बुजुर्ग दम्पत्ति द्वारा बीमार अवस्था में धौलछीना पुलिस की सहायता पाकर अपने खुश मन से पुलिस टीम को आशीर्वाद दिया गया।

धौलछीना पुलिस टीम

1-अपर उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद
2-हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह
3-हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी
4-होमगार्ड सुनील दत्त
5-होमगार्ड बबीता गोस्वामी

Exit mobile version