Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, दो लाख से अधिक कीमत की बरामद की स्मैक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने के लिए जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

पुलिस की कार्यवाही
 
जिस पर दिनांक 25/06/2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में थाना सोमेश्वर पुलिस व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान चौकी ताकुला गेट पर अभियुक्त प्रेम सिंह दानू उम्र- 41 वर्ष पुत्र स्व0 बहादुर सिंह दानू निवासी ग्राम व पोस्ट सौराग थाना कपकोट जिला बागेश्वर के कब्जे से एक पिठ्ठू बैंग में 2.180 किलोग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना सोमेश्वर में धारा 8/20 NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। बरामदगी- 2.180 किलोग्राम अवैध चरस, कीमत-2,18,000 (दो लाख अठारह हजार रुपये) है।

सोमेश्वर/एसओजी पुलिस टीम रहीं शामिल

1. उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार-चौकी  प्रभारी ताकुला, थाना सोमेश्वर
2. कानि0 दीवान बोरा- एसओजी अल्मोड़ा 
3. कानि0  मौ0 यामिन- एसओजी अल्मोड़ा
4. कानि0  विरेन्द्र बिष्ट – एसओजी अल्मोड़ा

Exit mobile version