Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिस की बार बार चेतावनी, नाबालिग बच्चों को न‌ दें वाहन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। साथ ही अभिभावकों से भी बार बार अपील की जा रहीं हैं कि नाबालिग बच्चों को वाहन‌ न दें।

नाबालिग दौड़ा रहा था वाहन

इसी क्रम में दिनांक- 02.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में उ0नि0 सतोष तिवारी द्वारा टैक्सी स्टैण्ड अल्मोड़ा में चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे चालक को रोका गया। शक होने पर वाहन चालक से उसकी उम्र के बारे में प्रमाण लिया गया तो चालक की उम्र 15 वर्ष ज्ञात हुई। वाहन चालक का नाबालिग होना पाये जाने पर उक्त स्कूटी को सीज किया गया व चालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के अंतर्गत ₹25000 का कोर्ट चालान किया गया।
        
अभिभावकों से अपील- बच्चों को न दे वाहन

साथ ही अभिभावक को मौके पर बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई ।

Exit mobile version