Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पुलिसकर्मी की पत्नी ने बीच बाजार में जमकर काटा हंगामा, जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस कर्मी की पत्नी ने अपने पति को बाहरवाली के साथ घूमता देख पारा चढ़ गया। कुछ ही देर में पत्नी ने सरेराह हंगामा काटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ जमा होते देख पुलिसकर्मी और प्रेमिका मौके से निकल लिए।

पत्नी को लंबे समय से पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने का था शक

नगर के मालरोड स्थित शिखर तिराहे के पास एक महिला ने पुलिस कार्यालय में तैनात पति को किसी अन्य महिला के साथ घूमता देख लिया। पति के साथ किसी अन्य महिला को देख पत्नी आगबबूला हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी को लंबे समय से पति के किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने का शक था। इससे वह पति पर नजर रखती थी। बीते बुधवार देर शाम महिला ने पति को अन्य महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। देखते ही देखते पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस कर्मी पति व उसकी प्रेमिका मौके से निकल गए।

शिकायत मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई

एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version