March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पुलिस मुख्यालय द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के डिजिटल वाँलिन्टर सपना बुदलाकोटी को उत्कृष्ट डीजिटल वाँलियन्टर चुनकर सम्मानित किया गया

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशन में बनाये गये डिजिटल वाँलियन्टर्स ग्रुप जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में चल रहे साइबर अपराधों/कोराना एवं अन्य भ्रामक खबरों को फैलने से रोकने एवं झूठी खबरों का खण्डन कर सत्यता से अवगत कराते हुए आमजन में अधिक से अधिक जागरुकता प्रसारित करना है।

उत्कृष्ट डीजिटल वाँलियन्टर चुनकर सम्मानित किया गया

जिसमें अल्मोड़ा पुलिस के डिजिटल वाँलिन्टर श्रीमती सपना बुदलाकोटी निवासी जागेश्वर द्वारा लगातार भ्रामक खबरों का खण्डन के साथ साथ साईबर अपराध, नशे से दूर रहने, कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जागरुकता उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वैल्फेयर के कार्यों की प्रस्तुति पर्यावरण संदेश मिशन हौंसला आँपरेशन मुक्ति(भिक्षा नहीं शिक्षा दें) अपनी स्वरचित कविताओं को वीडियो के माध्यम से आम जन में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पुलिस को सहयोग किये जाने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा वर्ष 2020-21 के Certificate Of Excellence, उत्कृष्ट डीजिटल वाँलियन्टर चुनकर सम्मानित किया गया।

उज्जवल भविष्य की कामना

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा उक्त डीजिटल वालियन्टर को दिनांक- 25.08.2021 को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही विभिन्न माध्यमों से फैल रही भ्रामक खबरों को रोकने हेतु सत्यता को जानने हेतु पुलिस से सम्पर्क कर उसका अधिक से अधिक खण्डन किये जाने की अपेक्षा की गयी जिससे आमजनमानस किसी भी प्रकार की ठगी से बच सके।