Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: फर्जी तरीके से पाई डाकपाल की नौकरी, महिला पर केस दर्ज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए सरकारी नौकरी पाने का एक और मामला सामने आया है। इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आया है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार डाक अधीक्षक अल्मोड़ा राजेश कुमार बिनवाल ने पुलिस को मामले में तहरीर सौंपी है। उन्होंने बताया कि मोनू पुत्री राजबीर निवासी रामपुर जनौला गुरुग्राम हरियाणा ने भारत सरकार संचार मंत्रालय की विज्ञप्ति पर ऑनलाइन भर्ती आवेदन किया था। चयन के बाद आरोपी महिला ने टिम्टा शाखा में डाकपाल पद पर कार्यभार संभाला। आरोपी ने भर्ती के लिए राज्य स्कूल परीक्षा बोर्ड (सेकेंडरी) और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा बोर्ड चेन्नई के अंक पत्र प्रस्तुत किए थे। नियोजन के बाद आरोपी के अंकपत्रों की जांच करवाई गई। भौतिक सत्यापन में आरोपी महिला के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद डाक विभाग ने आरोपी डाकपाल को बर्खास्त कर उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रहीं हैं।

Exit mobile version