March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नगर में बिजली लाइनों को किया जाएगा भूमिगत, लोगों को मिलेगी राहत


     
अल्मोड़ा नगर के मुख्य बाजार में झूलते तारों से लोगों को अब जल्द निजात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद विभाग ने भी बिजली तारों को भूमिगत करने की कवायद तेज कर दी हैं।

प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद जल्द शुरू होगा कार्य-

विभागीय अधिकारियों ने लाइनों को अंडरग्राउंड करने के लिए बाजार का सर्व कर आगणन तैयार कर लिया है। विभाग की ओर से 12 करोड़ 90 लाख का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा दिया गया है। धनराशि स्वीकृत होने के बाद जल्द से जल्द बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बंदर इन केबलों के सहारे इधर से उधर मंडराते हैं। जिस कारण आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित होती है। लेकिन अब जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली हैं।

यहां लाइनों को किया जाएगा भूमिगत-

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मुख्य बाजार के आर्मी गेट से मिलन चौक और नंदा देवी परिसर से बाउन सींढी तक बिजली के झूलते तारों से लोगों को छूटकारा मिलेगा। जल्द ही धनराशि स्वीकृत होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। नगर की अन्य स्थानों में भी लाइनों को भूमिगत किया जाएगा।