प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कल प्रस्तावित अल्मोड़ा दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा की एक तैयारी बैठक आज सांसद कार्यालय शैलेश होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में 19 नवंबर व 20 नवंबर को मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा आगमन पर मुख्यमंत्री के स्वागत व कार्यकर्ता बैठक व विभिन्न संगठनों से मुख्यमंत्री की भेंट वार्ता को लेकर तैयारियां की गई।
सीएम का अल्मोड़ा में दूसरे कार्यकाल का पहला दौरा
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का यह दूसरे कार्यकाल का अल्मोड़ा नगर में पहला दौरा है। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री कल हवालबाग में आजीविका महोत्सव का शुभारंभ करेंगे तथा उसके पश्चात सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से व विभिन्न संगठनों से वार्ता करेंगे उसके पश्चात नगर के एतिहासिक मल्ला महल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। 20 नवंबर को नगर के स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
डोल आश्रम में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे सीएम
इसके पश्चात मुख्यमंत्री लमगड़ा मंडल के डोल आश्रम में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, ललित लटवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा, मनोज जोशी, दर्शन रावत, महिपाल बिष्ट, किरण पंत, राधिका जोशी, रामा जोशी, निर्मला जोशी, मीना भैसोड़ा, बीना नयाल, लीला बोरा, प्रेमा मेर,पूनम पालीवाल, लता पांडे, गंगा पांडे, रेखा आर्या, चंपा पांडे, संजय साह, धर्मेंद्र बिष्ट, सुनील जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, सभासद अमित शाह, अर्जुन बिष्ट , प्रकाश बिष्ट, राहुल बिष्ट, देवाशीष नेगी, हरीश कनवाल, मनीष जोशी, महेश बिष्ट, ललित जोशी, नरेंद्र आगरी, राजेंद्र बिष्ट, जगत भट्ट, चंदन रावत, आनंद कनवाल, गोपाल जीना, दिशांत पवार, पीयूष कुमार, चंदन बहुगुणा, हितेश नेगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।