अल्मोड़ा में कोसी पुनर्जनन कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण व संवर्धन के कार्यों को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। सभी नोडल अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश।
गुरुवार को कोसी पुनर्जनन कार्यक्रम कार्यशाला आयोजित की गई:
गुरुवार को नवीन कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम वंदना ने जल संरक्षण एवं नदी पुनर्जनन के लिए अधिकारियों को आगामी एक सप्ताह में अपने-अपने रीचार्ज जोन का भ्रमण करने व अल्पकालिक, मध्यकालिक एवं दीर्घकालिक कार्यों के माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिये।
जन सहभागिता बढ़ाए जाने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाए:
कहा कि जन सहभागिता बढ़ाए जाने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाए एवं तथा छोटे-छोटे जलाशय, झीलों का निर्माण कर भू-जल के स्तर को बढ़ाया जाय।
सभी नोडल अधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें- सीडीओ:
कार्यशाला में सीडीओ नवनीत पांडे ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वे गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रो. जेएस रावत ने कोसी, कुंजगढ़ व सरौतगाड़ नदियों के जलागम क्षेत्र में एक्वीफर्स के विषय में विस्तारपूर्वक प्रस्तुतिकरण दिया।
रीचार्ज के लिए चयनित रीचार्ज जोन समर्पित में बल दिया:
उन्होंने हिमालयी परिक्षेत्र में जलस्रोतों के रीचार्ज के लिए चयनित रीचार्ज जोन में समर्पित प्रयास किए जाने एवं खाल-खन्ती, तालाब निर्माण आदि कार्यों के नियमित अनवीक्षण किए जाने पर बल दिया।
अधिकारी मौजूद रहे:
कार्यशाला में कोसी नदी पुनर्जनन अभियान से जुड़े समस्त नोडल अधिकारी मौजूद रहे।