Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष व उनके सैंकड़ों समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला का हाथ थामा

आज दिनांक 10 फरवरी 2022 को 52-अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला का विचार अभियान युद्ध स्तर पर जारी रहा।
आज के प्रचार अभियान में स्यालीधार, फड़का,सुनौला मटेला, कोसी बाजार, हवालबाग, पाखुड़ा, पिल्खा, मलेरा, खनून, कसून शैल, एनटीडी, रानीधारा, दुगालखोला, करबला, माल, पेटशाल, बाड़ेछीना, तल्ला तिखून पट्टी, इत्यादि जगहों पर प्रचार किया गया। कोसी में तिखून पट्टी के नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष शंकर भोज ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ विनय किरौला का हाथ थामा।

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं ने दिया समर्थन-

दिल्ली समेत अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं ने भी विनय किरौला का पुरजोर खुला समर्थन देने की बात की है। शंकर भोज ने बताया कि पिछले 21 साल से पहाड़ की जनता को ठगा जा रहा है। रोजगार के नाम पर 8 से ₹10000 की नौकरी करने को पहाड़ के युवा घर से दूर नौकरी करने को मजबूर है। इस अवसर पर दिल्ली में नौकरी से छुट्टी लेकर आये सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने विनय किरौला का साथ देने के लिए खुला समर्थन दिया सभी ने एकसुर में कहा की विनय किरौला ही वह शख्स है जिसने लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे हम जैसे कई हजारों युवाओं को अपने संसाधनों से घर तक पहुंचाने में मदद की तथा घर घर जाकर राशन पहुंचाया, इसलिए पहाड़ में बदलाव के लिये तथा शराब व पैसे के दम पर चुनाव जीतने के भ्रम में रहने वाले राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों को सबक सीखाने के लिए सभी युवा साथी अपने अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर विनय किरौला को भारी मतों से जीताने घर आये हैं और जीताकर ही जायेंगे।

यह लोग रहे मौजूद-

प्रचार टीम में प्रत्याशी विनय किरौला,शंकर भोज,मनोज लटवाल,निरंजन पांडेय,विरेन्द्र कनवाल,कार्तिकेय कनवाल,अमन कनवाल,अभिषेक कनवाल,चंद्रिका तिवारी, दीपक जीना,नीरज कनवाल,पंकज कनवाल, कमलेश सनवाल,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version