Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में बंद प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुला, मरीजों के लिए राहत की ख़बर

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। यहां लंबे समय से बंद पड़ा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुल गया है।

जन औषधि केंद्र का संचालन फिर से शुरू:

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पुनः खुलने से मरीजों को अब सस्ते दामों में दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इससे खासकर कम आय वाले मरीजों को राहत मिलेगी।
दरअसल, बेस अस्पताल में पूर्व में जन औषधि केंद्र खोला गया, लेकिन कुछ समय बाद ही जन औषधि केंद्र बंद हो गया। इससे मरीजों को मजबूरन बाजार से महंगे दामों में दवा खरीदनी पड़ रहीं थी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बंद होने से सस्ती दवाएं दिलाने की योजना का लाभ आम मरीजों को नहीं मिल पा रहा था। वहीं फिर कोरोना संक्रमण के चलते टेंडर प्रक्रिया होने के बाद भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू नहीं हो सका था। लोगों को मजबूरन मरीज के लिए बाहर से अधिक दामों में दवा खरीदनी पड़ रही थी।

मरीजो के लिये अच्छी खबर.. सस्ते दामों में दवाइयां उपलब्ध:

लेकिन अब इधर बीते दो सालों से बंद पड़ा जन औषधि केंद्र का फिर से संचालन शुरू हो गया है। जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को अस्पताल में ही सस्ते दामों में दवा उपलब्ध हो रहीं है, जिससे मरीजों व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version