जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार जनपद हेतु जम्मू एवं कश्मीर राज्य के जनपद जम्मू से प्राप्त (500) अतिरिक्त वीवीपैट की दिनॉंक 16 नवम्बर, 2021 से प्रथम स्तरीय जॉच की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तीय जॉच स्थल जिला निर्वाचन कार्यालय, धारानौला के गोदाम में बनाये गये प्रथम स्तरीय जॉच हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करते हुए प्रवेश द्वार पर मैटल डिटक्टर से गहन परीक्षण एवं प्रवेश पत्रों की भली-भॉति जॉच उपरान्त ही किसी भी अधिकारी/कार्मिक एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों आदि को हॉल में प्रवेश करने की अनुमति देना सुनिश्चित करेंगे।
यह रहेगा वर्जित-
इस दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाईल फोन, कैमरा, वीडियों, पैन तथा किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि ले जाना पूर्ण वर्जित रहेगा। उन्होंन उप निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये है कि गत निर्वाचन/प्रथम स्तरीय जॉच की भॉति प्रथम स्तरीय जॉच इन्चार्ज नामित किया गया है जो आयोग द्वारा निर्धारित प्रथम स्तरीय जॉच प्रारूपों एवं पिंक पेपर सील व स्टीकरों पर हस्ताक्षर व अपने अधीन प्रथम स्तरीय जॉच कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त प्रथम स्तरीय जॉच हेतु तैनात कार्मिकों आदि को प्रवेश पत्र जारी करना सुनिश्चित करेंगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए यह निर्देश-
उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये है वीवीपैट को वेयर हाउस से निकलवाकर प्रथम स्तरीय जॉच कक्ष तक तथा प्रथम स्तरीय जॉच उपरान्त पुनः वेयर हाउस में रखवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए है कि आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून को भेजी जाने वाली आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूपों पर सूचना तैयार कर भेजना सुनिश्चित करेंगे साथ ही जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जॉच प्रारम्भ होने के दिनॉंक 16 नवम्बर, 2021 से कार्य समाप्ति तक प्रथम स्तरीय जॉच के दौरान तथा वेयर हाउस खोले जाने एवं बंद किये जाने हेतु स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित होने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रथम स्तरीय जॉच की भॉति सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग तथा एक वीडियोग्राफर की व्यस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रथम स्तरीय जॉच कार्य हेतु समस्त प्रकार की आवश्यकीय व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
कोविड-19 महामारी संक्रमण के बचाव हेतु जानकारी तथा आवश्यक सामग्री कराए उपलब्ध-
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि वीवीपैट प्रथम स्तरीय जॉच कार्य हेतु लगे कार्मिकों आदि को कोविड-19 महामारी संक्रमण के बचाव हेतु जानकारी तथा आवश्यक सामग्री तथा फर्स्ट एड सामग्री का बाक्स तैयार करवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।