Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: प्रोफेसर अनिल जोशी बने कला संकायाध्यक्ष

अल्मोड़ा: अनिल कुमार जोशी, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, एस. एस. जीना परिसर अल्मोड़ा ने संकायाध्यक्ष कला का पदभार दिनांक 12 मई 2022 को ग्रहण किया ।  इस अवसर पर दिनांक 14 मई 2022 को विभाग में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रो. वीडीएस नेगी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । प्रो. निर्मला पंत, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग एवं डॉ सी. पी. फुलोरिया ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

42 वर्षों से अधिक के अध्यापन काल में अनेक राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत रहे

ज्ञातव्य है कि प्रोफेसर अनिल कुमार जोशी अपने 42 वर्षों से अधिक के अध्यापन काल में अनेक राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत रहे । पूर्व में कुल सचिव, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी, संयोजक एवं विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, डी एस बी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, संयोजक एवम् विभागाध्यक्ष, एस. एस. जीना परिसर, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पद पर कार्य कर चुके हैं।

ये रहे उपस्थित

    इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद सिंह अधिकारी, डॉ प्रज्ञा वर्मा, प्रेमा खाती, डॉ लक्ष्मी वर्मा, रवि कुमार, चंदन सिंह , पूजा बिष्ट, जीवन भट्ट, आस्था नेगी, ज्योति किरण, डॉ गोकुल देउपा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सी. पी. फुलोरिया ने किया।

Exit mobile version