Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: होनहार छात्र राजीव ने पास की जेईई एडवांस्ड की परीक्षा, बगैर कोचिंग पाई सफलता

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो चुके हैं। जिसमें उत्तराखण्ड के होनहारों ने भी सफलता पाई है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में द्वाराहाट के कांडे गांव निवासी होनहार छात्र राजीव कांडपाल ने शानदार सफलता हासिल की है।

बगैर कोचिंग की पढ़ाई-

राजीव कांडपाल ने इस सफलता से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजीव ने बगैर कोचिंग के घर पर पढ़ाई करके ही यह सफलता हासिल की है। राजीव ने पाटी चंपावत स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट किया है। उनकी सफलता पर प्रधानाचार्य शेर सिंह बिष्ट सहित क्षेवासियों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दीं हैं। राजीव के पिता दिनेश चंद्र कांडपाल डॉ. लीलाधर भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में गणित के प्रवक्ता है जबकि माता गीता कांडपाल गृहणी हैं।

ऑल इंडिया स्तर पर हासिल की इतनी रेंक-

राजीव ने परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 14901वीं रेंक हासिल हुई है। जबकि जीईएनईडब्लूएस में उनकी 1957वीं रेंक आई है। इससे पूर्व उन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा में भी ऑल इंडिया स्तर पर 96 परसेंटाइल के साथ 37552वीं रेंक प्राप्त की थी। 

Exit mobile version