Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन, SC आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, एससी-एसटी से जुड़े संगठनों ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देश में एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर फैसले के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया।

की यह मांग

जिस पर आज अल्मोड़ा में भी भारत बंद का असर दिखा। इस मौके पर आज एससी-एसटी से जुड़े संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 341 व 342 के तहत एससी, एसटी जातियों के संबंध में छेड़छाड़ व उपवर्गीकरण करने का अधिकार नहीं है। जिसमें जल्द सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने की मांग उठाई।

रहें मौजूद

विरोध प्रदर्शन में नारायण राम, राजू गिरी, गोविंद राम, रमेश राम, प्रेम चंद्र, ख्याली राम टम्टा, जीवन चंद्र, हरीश आर्या, लता आर्या, किरन आर्या, हीरा देवी, अशोक शाह, बलवंत राम आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

वहीं अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने भी जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। यहां ज्ञापन भेजने वालों में जिलाध्यक्ष सुंदर लाल, महेंद्र प्रकाश, सुशील बाराकोटी, जीवन चंद्र, सुभाष चंद्र, दिगपाल आर्या, संजीव कुमार, संजय कुमार, अखिलेश टम्टा, राजेंद्र प्रसाद, प्रकाश चंद्र, गिरीश चंद्र, पंकज कुमार, रघुवीर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version