Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला कल्याण समिति द्वारा अन्न उत्सव का काले फिते बांधकर किया गया विरोध प्रदर्शन

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में चौहानपाटा गंधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया व सरकार द्वारा मनाए जा रहे अन्न उत्सव का वाले फिते बांधकर विरोध किया। सभी विक्रेताओं ने सरकार की हठधर्मिता का भी कहा विरोध किया और कहा कि सरकार अपने अन्न कार्यक्रम का जोर शोर से प्रचार-प्रसार कर रही है, लेकिन नौ जिलों के गरीब असहाय लोगों के घर राशन नहीं पहुंच रहा है उसके लिये सरकार ने अपनी आंखें पूरी तरह से बन्द कर दी है।

काले‌‌ दिवस के रूप में मनाया अन्न उत्सव

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने कहा कि आज का दिन जो कि सरकार अन्न उत्सव के रूप में मना रही है वहीं हम काले फिरते बांधकर आज‌ के दिन को काले‌ दिवस के रूप में मनाएंगे। विक्रेताओं ‌का‌ कहना है कि उनकी कुछ जायज मांगें हैं जो‌ सरकार अनसुनी कर रही है।‌ अगर जल्द से जल्द सरकार इन मांगों पर‌ कार्रवाई नहीं करती तो विक्रेता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। साथ ही विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के लिए खेल व्यक्त किया गया है।

यह लोग रहे मौजूद

आज धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष संजय साह (रिक्कू राह), जिला महामंत्री केशर सिंह खनी, प्रदेश सलाहकार दिनेश गोयल, प्रदेश संयोजक अभय साह, सोमेश्वर अध्यक्ष रमेश भाकुनी, सोमेश्वर महामंत्री लक्ष्मण सिंह, हेमा दोशाद, रमा देवी, खष्टी पंत, हीरा सिंह, तारा सिंह, कैलाश सिंह, कुंदन लाल, केदार गिरी, पान सिंह, पूरन सिंह, रमेश सिंह , गुसाईं राम, सूरज सिराडी, नंदन सिंह, नगर अध्यक्ष भूपाल सिंह, मोहन चंद्र जोशी,पप्पू सिंह, पुष्कर सिंह, गीता गैडा़, हेमा बोरा, कैलाश सिंह, विपिन चंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version