Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान, स्कूलीं बच्चों को नशे से होने वाली घातक बीमारियों से किया आगाह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद स्तर पर वृहद नशा मुक्ति अभियान चलाकर मादक पदार्थो से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व स्कूल, काँलेजों,नगर,कस्बों,ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों,युवाओं व जनमानस को जागरुक करने के निर्देश दिये गये है। 
       
छात्र-छात्राओं से संवाद कर किया मार्गदर्शन

इन निर्देशों के क्रम में विमल प्रसाद सीओ अलमोड़ा के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएनटीएफ सुनील धानिक, द्वारा मय हमराही कानि0 इन्द्र कुमार, थाना दन्या पुलिस के अपर उपनिरीक्षक पुष्कर खाती व पुलिस बल को साथ लेकर राजकीय इन्टर कॉलेज बारहकूना दन्या में नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
         
02 माह के नशा मुक्ति अभियान से कराया अवगत

इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाँफ को उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे 02 माह के नशा मुक्ति अभियान से अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई और अपने परिजनों,दोस्तों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले,गांवों में कोई नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो पुलिस सूचना तत्काल पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 मे दें।इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर नशे से होने वाली घातक बीमारियों से आगाह कर उनका मार्गदर्शन किया गया।
            
दी जानकारी

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर/महिला अपराध, किराएदार सत्यापन के बारे में जागरुक करते हुए भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों तथा उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

Exit mobile version