Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: हवालबाग बीडीसी बैठक में अधिकारियों के न पंहुचने पर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश, प्रदर्शन के साथ किया बैठक का बहिष्कार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हवालबाग क्षेत्र पंचायत की बीडीसी बैठक आयोजित हुई।

जताई नाराजगी की नारेबाजी

जिसमें सुबह से ही ब्लाक सभागार में प्रमुख समेत क्षेत्र के तमात जनप्रतिनिधि पहुंचे। इस बैठक में अधिकारियों के नहीं आने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। जिससे जन प्रतिनिधि अपनी क्षेत्र की समस्याएं अधिकारियों के सम्मुख रख सके। लेकिन काफी देर तक अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने से जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। नाराज जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। कहा कि पूर्व में भी आयोजित कई बैठकों से अधिकारी नदारद रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे में अधिकारियों के नहीं पहुंचने से क्षेत्र की तमात समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है। कहा कि बीते माह प्रस्तावित बैठक को भी अपरिहार्य कारणों से स्थगित हुई थी।

रहें मौजूद

बैठक का बहिष्कार करने वालों में ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया, आनंद डंगवाल, देवेंद्र नयाल, नवीन बिष्ट, देवेंद्र मेहरा, पारितोष जोशी, देवेंद्र बिष्ट समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version