Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: जनप्रतिनिधियों की तानाशाही से जनता हुई परेशान, यहां लगा केवाईसी कैंप हुआ बंद, जनता में आक्रोश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के दौलाघट क्षेत्र में गैस केवाईसी कैंप आयोजित हुआ। जिसे बीच में रोक दिए जाने से स्थानीय जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला।

सुबह से जमा हुई थी लोगों की भीड़

दरअसल आज सोमवार को दौलाघट में गैस केवाईसी कैंप लगना था। जिसकी जानकारी जनता को एक हफ्ते पहले दी जा चुकी थी। सुबह 7.30 बजे से लोग पर्ची काटने के लिए लाइन में लगना शुरू हो गए थे। जिसमें तकरीबन 250 पर्ची कटने के बाद कैंप को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बीच में ही रोक दिया गया। जिसके चलते सुबह से चिलचिलाती धूप में खड़ी जनता बौखला उठी और कैंप को बंद करने आए जनप्रतिनिधियों का घेराव करने लग गई। जनता के हित में लगाए जा रहे कैंप को राजनीति तूल देने की कोशिश कर रहे जनप्रतिनिधि चालू कैंप को बंद कराने में सफल रहे।

कहीं यह बात

कैंप का आयोजन कर रहे समाजसेवी जीवन सिंह तड़ागी ने बताया कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि इसे राजनीतिक तूल देने का कार्य कर रहे हैं। वे चाहते है कि कैंप का आयोजन उनके गांव में हो जबकि दौलाघट 15 से अधिक गांवों का केंद्र बिंदु हैं। यहां कैंप लगने से सबको सहूलियत होती है। कैंप बंद कराने से सभी लोग हताश है और लोगों में निराशा है।

रहें मौजूद

इस दौरान ग्राम सभा रिखे के प्रधान पुरन राम, उप ग्राम प्रधान रिखेआनंद सिंह तड़ागी, केस्ता प्रधान संजय आर्या,हंसी देवी,शांति देवी,जयंती देवी, पुष्पा देवी,चंदन सिंह,रमेश सिंह,विमल सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version