अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक 05.05.2025 को थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी ने नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग के दौरान एक स्कोर्पियो चालक द्वारा शीशों पर काली फिल्म लगायी हुई थी, जिसको मौके पर निकालकर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालक को सख्त हिदायत दी कि इस तरह से शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग न करें।