Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रा०क० इ० का० एन. टी. डी. में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत कार्यक्रम, प्रस्तुत हुए रंगारंग कार्यक्रम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 01 मई 2024 को विक्टर मोहन जोशी रा०क० इ० का० एन. टी. डी. अल्मोड़ा में नवीन छात्राओं का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम किया गया।

नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत

इस प्रवेशोत्सव का अनुश्रवण अल्मोड़ा डायट से डॉ० दीपा जलाल द्वारा किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्या विनीता मेहता व डॉ० दीपा जलाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए छात्राओं का स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन

इस अवकार पर अभिभावकों को शैक्षिक योजनाओं की जानकारी के साथ विद्यालय विकास योजनाओं की जानकारी व विचार-विमर्श किया गया तथा शासकीय विद्यालयों में छात्राओं को दिये जा रहे प्रोत्साहनों से अवगत कराया गया‌। छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के द्वारा छात्राओं को उपहार व पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर विद्यालय ‘प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष विमला देवी, ग्राम प्रधान शैल हरेन्द्र शैली, अभिभावक गण व हेमलता वर्मा, मोबिन फातिमा, उषा जोशी, प्रेमा तिवारी, मुक्ता बिष्ट, रेनू टम्टा, बेबी जैड़ा, स्वरूप कुमारी, शकुन्तला जयाल, हिमानी पंत आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version