Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राइका दडमियाँ स्कूल हुआ गौरवान्वित, आई टी शिक्षक पुष्पेश अलमिया ने 38वें राष्ट्रीय खेलो में जीता रजत पदक, लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज दडमियाँ के सूचना प्रोद्योगिकी के शिक्षक पुष्पेश अमलिया ने 38 राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय खेलों में किया था प्रतिभाग

इन राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फ़रवरी तक उत्तराखंड में हुआ। जिसमे नेट बाल की टीम के सदस्य रहे नेटबाल ने इस बार के खेलो में रजत पदक प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं सभी बच्चों ने रजत पदक विजेता शिक्षक पुष्पेश अलमियाँ का जोरदार स्वागत किया। विद्यालय परिवार ने रजत पदक विजेता से बच्चों को सीख लेने और पुष्पेश को और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

रहें मौजूद

इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय जोशी,सूर्य नाथ पाल, गिरीश चंद्र लोहनी, केशव दत्त जोशी, हरीश सिह भंडारी, मनीष पांडे, हेमवती नंदन जोशी, सुमित साह, गोपाल बोरा, मुन्नी टम्टा, हेमा आर्या, लता वर्मा, मिनाक्षी शाह, दीवान सिह,मनोज कुमार कांडपाल,दीपा केडा और किरण प्रकाश पपोला मौजूद रहें।

Exit mobile version