Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बारिश से मचा कहर, सोमेश्वर में भारी बारिश से तबाही, स्थानीय लोगों का बादल फटने का दावा

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को‌ मिल रहा है। बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अल्मोड़ा में भी बीते कल से मौसम में बदलाव के साथ बारिश हुई।

तेज बारिश का दौर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी रहीं। सोमेश्वर में बादल फटने की भी सूचना साम‌ने आई। भारी बारिश हुई। जिस पर लोगों ने दावा किया कि बादल फटने की आशंका है। हालांकि किसी तरह की जनहानि की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। यहां भारी बारिश से आए पानी से कुछ दुकानें और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुए।

बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कुछ दिनों पहले राज्य में 7-8 मई तक बारिश होने की संभावना जताई थी। जो 11 मई से तेज हो जाएगी।

Exit mobile version