Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: परिसर में चल रही परीक्षाओं के मध्य काॅलेज में निकाली रैली नियमों का उल्लंघन, प्रत्याशी व छात्र संगठन के विरूद्ध उठाई यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में
एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलानुशासक को ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिसमें कहा है कि विदित है कि परिसर में स्पेशल बैंक की परिक्षाएँ इत्यादि चल रही हैं। ऐसे में 15/10/24 को एक प्रत्याशी पंकज कनवाल तथा उसके संगठन (आर्यन) द्वारा गाजे बाजे के साथ पूरे परिसर में जूलूस निकाला गया। जिससे ना सिर्फ परिक्षाओं में बल्कि अन्य छात्रों के पठन पाठन में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ। कहा कि उक्त संगठन की ये हरकत न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि सरासर नियमों का उल्लंघन और दंडनात्मक भी है। साथ ही परिसर और प्रशासन की गरिमा के लिए भी शर्मनाक है। कहा मेरा संगठन (गोल्डन परिवार) कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए आपसे अनुरोध करते हैं कि उक्त प्रत्याशी पंकज कनवाल तथा आर्यन छात्र संगठन के विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडनात्मक कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में अन्य कोई भी इस तरीके से परिसर की गरिमा को ठेस ना पहुंचा पाए।

आंदोलन की चेतावनी

साथ ही चेतावनी दी कि अगर इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो‌संगठन (गोल्डन परिवार) एक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विवि० प्रशासन की होगी।

रहें मौजूद

इस मौके पर संजय पाण्डे महासचिव प्रत्याशी, अक्षत जोशी छात्रसंघ महासचिव, नितिन खोलिया (छात्र नेता) तथा समस्त गोल्डन के सदस्य मौजूद रहें।

Exit mobile version