Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रानीधारा संघर्ष समिति ने डीएम से की वार्ता, की यह मांग, डीएम ने किया टीम का गठन, कहा रिपोर्ट पर जल्द होगा समस्या का समाधान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 18/07/2024 को 28‌वें दिन धरना जारी रहा‍। साथ ही जिलाधिकारी अल्मोड़ा से रानीधारा संघर्ष समिति की वार्ता हुई।

एक कमेटी का गठन

जिसमें रानीधारा संघर्ष समिति ने मांग की है कि अस्थाई रूप से रानीधारा वासियों को इस बरसात में बरसात व पेयजल की लीकेज पाइप लाइनों को दूरस्थ कर लोगो के घरों में घुस रहे पानी को रोका जाएं।‌ जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एक कमेटी का गठन कर दिया है। जिस की रिपोर्ट पर जल्द ही उपरोक्त समस्या का समाधान किया जाएगा।

रहें उपस्थित

जिलाधिकारी से वार्ता में संघर्ष समिति के संयोजक विनय किरौला,अध्यक्ष दीप चंद्र पाण्डे,मीना बिष्ट,भगवती डोगरा,कमला बिष्ट,नीमा पंत,मीनू पंत,लावण्य पंत,सुमित नज्जौन, उमा अलमिया,ऐड०सुनीता पाण्डे,वैभव जोशी,पी0एस0रावत,चेतना पंत,ज्योति पंत,तनुजा पंत,गीता पाण्डे,भुवन चंद्र कांडपाल, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version