Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शाखाश: संचलनगीत प्रतियोगिता का किया आयोजन, स्वयंसेवकों से किया यह आह्वान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 23 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अल्मोड़ा नगर द्वारा शाखाश: संचलनगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर की 11 शाखाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी नीशू बहुगुणा को किया सम्मानित

इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए नगर कार्यवाह कुंवर सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि नित्य प्रति लगने वाले दैनिक शाखाओं से स्वयंसेवकों द्वारा संचलनगीत याद कर संचलन करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता पूर्व संभाग निरीक्षक प्रकाश पंत द्वारा कि गई। मुख्य वक्ता के रूप में विभाग कार्यवाह तारादत्त भट्ट ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी शाखाएं मजबूत कर समाज निर्माण के कार्य में लगना है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि पंच परिवर्तन स्वयं व समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लें।‌ कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी नीशू बहुगुणा को भी सम्मानित किया गया।

रहें उपस्थित

कार्यक्रम में जिला संघचालक किशन गुरुरानी, विभाग व्यवस्था प्रमुख बद्रीविशाल विभाग प्रचारक कमल, जिला कार्यवाह जगदीश नेगी, जिला प्रचारक आशुतोष, नगर प्रचारक विरेन्द्र, शारीरिक प्रमुख दीपक,राजेश, सुरेश काण्डपाल, अनिल,मनीष, आशीष,आयुष, विक्रम आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version