Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: दिव्यांग बच्चों के लिये अपना जीवन न्यौछावर करने वाली मनोरमा जोशी को रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने किया सम्मानित

हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर देश-दुनिया में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है।इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने आज दिव्यांग बच्चों के लिये अपना जीवन न्यौछावर करने  वाली  मनोरमा जोशी को  सम्मानित किया।  रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल की अध्यक्षता मे कार्यक्रम  आयोजित किया गया ।   कार्यक्रम का संचालन डा0 जे सी  दुर्गापाल द्वारा किया  गया। इस अवसर पर मनोरमा जोशी को शॉल ओढाकर सम्मानित भी  किया  गया । तथा रेडक्रॉस
की ओर से  स्मृति चिन्ह भेट किया ।

सम्मानित मनोरमा जोशी ने कहा कि  उनकी पढाई गयी बालिकाएं उनके समक्ष आयी तो बेहद खुशी हुई

इस दौरान सम्मानित मनोरमा जोशी ने कहा कि आज महिला दिवस के अवसर पर उनकी पढाई गयी  बालिकाएं आज जब उनके पास  आई तो उन्हे बड़ी खुशी हुई  । उन्होने  कहा कि हमारे संकल्पो  व  समस्याओ के समाधान के लिये कब व कैसे सहयोग मिलेगा यह  कब फलीभूत होंगे ।  यह सतत प्रयास से सम्भव है ।उन्होने कहा कि  अब तक हमने  100 बच्चों को मंगलदीप से  प्लेसमैन्ट करा दिया । 

यहां बुजुर्गो के मेड़िकल की बड़ी समस्या  है

आगे  उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में दिव्यांग संस्थान नामक एक पौध लगी है हम  इसे  डिसन्ट्रेलाईज कर सकते है । अभी 48 बच्चे दिव्यांग स्कूल मे है ।  उन्होंने कहा कि  यहां बुजुर्गो के मेड़िकल की बड़ी समस्या  है। कई घरों  मे बुजुर्ग अकेले है उनकी स्वास्थ्य समस्या है । कोई ऐसी संस्था होनी चाहिये जो बुजुर्गो की सेवा करें । उन्होंने कहा कि मंगलदीप खोलने से पहले बच्चों  को किट बाटे तब  जाकर संस्था अस्तित्व  मे आई । 

इस अवसर पर मौजूद रहे –

इस अवसर पर महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष  रीता दुर्गापाल , समिति की सचिव पुष्पा सती , व्यपार मण्डल के अध्यक्ष सुशील साह , मनोज  सिंह पवार , आशीष वर्मा , दीप जोशी , दीपक वर्मा , वैभव पाण्ड़े ,ममता चौहान ,मन्जू जोशी, दीपा जोशी अनीता रावत,  राधिका जोशी ,  चन्द्रमणी  भट्ट , दयाकृष्ण काण्डपाल शामिल  रहे । कार्यक्रम के अन्त में सोसायटी के  अध्यक्ष  मनोज  सनवाल  ने  सबका आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version