अल्मोड़ा से जुड़े खबर सामने आई है। यहाँ रानीखेत-हल्द्वानी स्टेट हाइवे पर बमस्यू क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ था। जिस पर परिजनों ने हत्या की मौखिक आशंका जताई है।
हत्या की आशंका-
जानकारी के अनुसार बमस्यू बीज गोदाम के पास रविवार को संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद हुआ था। जिस पर आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान हुई। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। द्वाराहाट से मौके पर पहुंचे नरेश कुमार ने मृतक की पहचान मल्ला बाजार द्वाराहाट निवासी अपने भाई अर्जुन (35 वर्ष) पुत्र शिवचरण के रूप में की थी। अर्जुन द्वाराहाट स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का पर्यावरण मित्र था।
सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। अब इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। लेकिन उन्होंने तहरीर नहीं दी है। जिसमें तहरीर देने पर कार्यवाही की जाएगी।