अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज से जुड़ी राहत की खबर सामने आई है।
मरीजों के लिए अच्छी खबर
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक के लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिसके बाद अब इस नए लाइसेंस से मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा। साथ ही जिला अस्पताल पर भी बोझ कम होगा। इसके साथ ही मरीजों को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें समय पर रक्त प्राप्त होगा। विशेष रूप से, डेंगू के रोगियों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी। उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कल ब्लड बैंक का उद्घाटन कार्यक्रम है।