Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति ने की बैठक, उठाई यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बीते कल शनिवार को मासिक बैठक आयोजित‌ हुई।

बैठक में की यह मांग

इस मौके पर नगर पालिका सभागार में वक्ताओं ने कहा कि नगर के जाखनदेवी में सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क दो माह बीत जाने के बाद भी ठीक नहीं हो सकी है। जिस पर जल्द मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की। इसके अलावा पटाल बाजार में बुजुर्गों के बैठने की उचित व्यवस्था करने, शहर में ताले लगे शौचालयों को खोलने, बाजार में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने, अस्पतालों में रोगी पर्ची की दरों को कम करने, जन औषधि केंद्र में दवाइयां उपलब्ध कराने, लावारिस कुत्तों और कटखने बंदरों से निजात दिलाने की भी मांग की।

यह लोग रहें मौजूद

इस बैठक में डॉ. पीसी जोशी, महेश आर्या, आरपी जोशी, नारायण दत्त पांडे, चंद्रशेखर सिंह सिराड़ी, रमेश पंत, गणेश बिष्ट, एनसी जोशी, गंगा सिंह फर्त्याल, राजेंद्र प्रसाद जोशी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version