अल्मोड़ा: राजस्व टीम की छापेमारी, दबोचे गांजा तस्करी के चार आरोपी, गिरफ्तार, दो फरार की तलाश जारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में राजस्व पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है।

टीम की छापेमारी

जानकारी के अनुसार सल्ट एसडीएम रिंकू सिंह ने बताया कि उन्हें किसी ने फोन से सूचना दी। जिसमे बताया कि विकासखंड सल्ट के गुमार गांव में कुछ लोग गांजा तस्करी को पहुंचे हैं। जिसके बाद टीम गठित कर गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान आरोपी हेमंत कुमार, दीपक निवासी ग्राम नांगलांतागर, मथुरा, दीपक पुत्र रोशन सिंह, निवासी डुमेला मल्ला पौड़ी और प्रवीण रावत, निवासी थापला, कडमई, पौड़ी के कब्जे से बैग में रखा 24 किलो गांजा बरामद किया गया। जबकि तस्करी में शामिल महिला चना देवी और सुरजीत कुमार मौके से फरार हो गए। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

रहें शामिल

टीम में नायब तहसीलदार आबिद अली, राजस्व उप निरीक्षक शंकर गिरी, इकरार अंसारी, अमित भंडारी शामिल रहे।

इनाम की घोषणा

जिस पर डीएम आलोक कुमार पांडे ने गिरफ्तारी टीम को प्रोत्साहन स्वरूप पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की है।