March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एसएसपी द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

आज,  श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने पुलिस कार्यालय के सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा एवम कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया।

व्यक्तिगत समस्यायें सुनकर निस्तारण हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया

अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त प्रभारियों से कर्म0 गणों की विभागीय/व्यक्तिगत समस्यायें सुनकर निस्तारण हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी तथा थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं/लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सत्यापन करने हेतु जागरूक करने के निर्देश

सभी थाना प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु विशेष अभियान चलाते हुए आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराध गोष्ठी में नगर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु यातायात प्रभारी/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को सख्त निर्देश दिये गये साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी नियुक्त की गयी है।
साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी पुलिस अधि0/कर्म0 यातयात नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो मोटर वाहन अधि0 के अतिरिक्त भी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

सख्त कार्यवाही के भी निर्दश

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।
युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जाय।

मैन ऑफ द मंथ चुना गया”

माह सितम्बर में भारी मात्रा में गांजा पकड़ने का उत्कृष्ट कार्य करने पर का0 102 नापु0 सतपाल सिंह थाना भतरौजखान एवं ए0एस0आई0एम0 प्रहलाद राम द्वारा प्रधानलिपिक शाखा में नियुक्त रहते हुए लगन एवं मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन किये जाने पर “मैन ऑफ द मंथ चुना गया” जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

यह लोग रहे मौजूद

अपराध गोष्ठी के दौरान श्री मातवर सिंह रावत क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, श्री तपेश कुमार चंद क्षेत्राधिकारी रानीखेत, श्री राजीव कुमार टम्टा क्षेत्राधिकारी दूरसंचार, श्री जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा, श्री कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना, श्री भूपेन्द्र सिंह बृजवाल वाचक, श्री गणेश सिंह हरड़िया प्रभारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश यादव, निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी, आशुलिपिक महेश कश्यप, उ0नि0 दामोदर कापड़ी सहित तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे ।