Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-नैनीताल एनएच -87 को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर भारी मलवा आने से मार्ग बंद, यह होगा रूट

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी – अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर क्वारब पुल के पास देर रात्रि में भारी मात्रा में मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिससे पुल को भी क्षति हुई है। पुल की तकनीकी जाँच के उपरांत मार्ग को खोला जायेगा। मोटर मार्ग सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

यह होगा रूट

अल्मोड़ा से आने व जाने वाले सभी वाहन खैरना – रानीखेत एवं खुटानी – शहरफाटक – मोतीयापाथर लमगड़ा होते हुए जाएंगे।

Exit mobile version