Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्याल्दे के महग्यारी गांव के लिए सड़क निर्माण के कार्य की हुई शुरुवात

स्याल्दे के महग्यारी गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है । मुख्य मार्ग के वलमरा केदार से महग्यारी गांव को जोड़ा जा रहा है । बुधवार को विधायक महेश जीना ने सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया ।

विधायक निधि के दो लाख रुपये से हो रहा निर्माण

सड़क का निर्माण विधायक निधि के दो लाख रुपये से दो किमी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है । इस अवसर पर
विधायक महेश जीना ने कहा कि जल्द ही डामरीकरण भी किया जाएगा । इस अवसर पर विधायक द्वारा चचरोटी दीपा माई पेयजल योजना की जानकारी भी  दी गयी। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की पेयजल समस्या हल हो जाएगी। 

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर यहां हृदयेश मेहरा, पूरन सिंह, अनीता देवी, दीप जोशी, प्रकाश जोशी, दामोदर जोशी, राजेंद्र जोशी, रमेश जोशी, पुष्पा, जोशी, देवकी देवी, नीरू जोशी, दीपा देवी, जगत सिंह, आदि मौजूद थे ।

Exit mobile version