अल्मोड़ा में एसएसजे परिसर के समस्त प्राध्यापको कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं आम जनता को सूचित किया जाता है कि जिला योजना के अर्न्तगत विश्वविद्यालय परिसर के आन्तरिक मार्गों में निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है।
यह मार्ग रहेगा बंद-
जिस पर इस निमार्ण कार्य को कराये जाने के लिये मार्ग को यातायात (आवागमन) हेतु बन्द किया जाना है। जिसमें लोअर माल रोड़ से परिसर को आने वाले सड़क मार्ग को दिनांक 24.09.2021 से 04.10.2021 तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन हेतु पूरी तरह बन्द किया जाएगा।