Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन का हुआ भुगतान, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के प्रयास लाए रंग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आखिरकार संजय पाण्डे के द्वारा लम्बे समय से किए गए प्रयासो के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में तैनात 123 आउटसोर्स , उपनल, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन का सभी पिछले तीन महीने का भुगतान हो गया है।

की यह अपील

इस मुद्दे को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे काफी समय से उच्चाधिकारियों के संपर्क में थे। हालाकि अभी हड़ताल खत्म नही हुई है। कर्मचारियों की मांग है, कि जब तक सरकार उनके पद स्वीकृत नही करेगी तब तक धरना जारी रहेगा‌। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जनहित में कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है, उन्होंने अपील की कि हड़ताल छोड़ अतिरिक्त अन्य दूसरे कानूनी विकल्प तलाशे, जिससे उनकी मांगे भी पूरी हो और किसी मरीज को भी परेशानी ना उठानी पड़े।

Exit mobile version