Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अवैध गांजे के साथ सल्ट पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा.द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

अवैध गांजे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार-

इसी क्रम में दिनांक- 08.09.2021 को उ0नि0 सुशील कुमार थानाध्यक्ष सल्ट द्वारा दौराने चैकिंग मरचूला बैरियर के पास एक अपाचे बाईक वाहन संख्या यूके08 पीए 7074 में बैठे दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर 01- नारायण सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी जयराम सल्ट 02- भगत सिंह पुत्र स्व0 चन्दन सिंह निवासी नोगांव सल्ट अल्मोड़ा को चैक करने पर उपरोक्त के कब्जे से 5.248 किग्रा0 अवैध गांजा कीमत करीब 26000.00 रु0 बरामद कर NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

की कार्यवाही-

उक्त सम्बन्ध में उ0 नि0 सुशील कुमार थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया की पूछताछ में बताया कि वह गांजा को बेचने हेतु सराईखेत से रामनगर ले जाने के फिराक में थे, पकड़ में आने पर उचित कार्यवाही की गयी है।

Exit mobile version