Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अवरोध रहित सुगम अभियान में सल्ट पुलिस ने टैक्सी चालकों के साथ की गोष्ठी, लगाए जागरूकता पोस्टर

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायॅू परिक्षेत्र डा0 नीलेश आनन्द भरणे महोदय की पहल अवरोध रहित सुगम यातायात अभियान के अन्तर्गत एस0एस0पी0 अल्मोड़ा पंकज भट्ट के निर्देश पर जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

गोष्ठी का आयोजन-

इसी क्रम में थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार द्वारा पुलिस सल्ट क्षेत्र में टैक्सी चालकों के साथ यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।  सभी से नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, ओवर स्पीड एवं ओवर लोडिंग न करने, सीट बैल्ट पहनने की अपील की गयी।

जागरूकता का दिया संदेश-

इसके साथ ही निर्धारित पार्किग स्थलों पर ही वाहन पार्क करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा वाहनों, सार्वजनिक स्थानों पर सुगम यातयात एवं यातयात नियमों के पालन से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर जागरूकता का संदेश दिया गया।

Exit mobile version