Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: घनघोर रात में जंगल में फंसे परिवार के लिये संकटमोचक बनी थाना सल्ट डायल 112 टीम, फट गया था कार का टायर, पुलिस ने सकुशल घर पंहुचाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ अल्मोड़ा में कल रात्रि कॉलर विनोद द्वारा डायल 112 में रात्रि 11:30 सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस

जिसमे बताया कि वह परिवार सहित देहरादून से अपने गांव चकरोटी देघाट जा रहे थे। तभी नैल से आगे जंगल में उनकी गाड़ी का टायर फट गया, उनके साथ महिला वह बच्चे भी हैं। साथ ही 6 और इस्टेमिनी भी पंचर है।

जताया आभार

जिसके बाद सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में डायल 112 टीम हेड कांस्टेबल सुरेश चंद कानि0 हेमंत मनराल, कानि0 रविंद्र कंबोज मौके पर पहुंचे और घनघोर जंगल में फसे परिवार को डायल 112 वाहन में बिठाकर सुरक्षित 16 किमी0 दूर उनके घर चकरोटी तक सकुशल पहुंचाया। जिस पर पुलिस का आभार जताया।

Exit mobile version