Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: संघर्ष समिति द्वारा कर्बला तिराहे पर जनसभा का किया गया आयोजन, अतिक्रमण के खिलाफ सरकार से अध्यादेश की करेंगे मांग

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। संघर्ष समिति द्वारा कर्बला तिराहे पर जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वक्ताओं ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है,कि वे न केवल उच्च न्यायालय में पूरी मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेंगे,बल्कि सरकार को भी तथाकथित अतिक्रमण के खिलाफ अध्यादेश लाने के लिए कहेंगे।

संघर्ष समिति द्वारा निकाली गई पदयात्रा

आज से जनता सड़क में उतर गई है। सड़क में उतरने के क्रम में आज सैकड़ों लोगों के साथ कर्बला में जनसभा कर दुगालखोला तक पदयात्रा की गई।

उपस्थित रहे

आज की जनसभा व पदयात्रा में अध्यक्ष गिरीश खोलिया,संरक्षक विनय किरौला, मनोज सनवाल, आनंद सतवाल,रूप सिंह बिष्ट,जसोद बिष्ट,मनीष पांडेय,अजित पवार, मोहन बिष्ट,योगेश तिवारी,दीपक डालाकोटी, डॉ.जे. सी. दुर्गापाल,शशि शेखर जोशी,आशुतोष जोशी,उदित कोठारी, कुमुद जोशी,ममता बिष्ट,आशा थापा, हनी गुरंग,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,हेमा सिजवाली, कवींद्र पांडेय,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version